team advised to play without pressure says Sarfraz Ahmed ()
कार्डिफ, 15 जून (CRICKETNMORE)| पहली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम को बिना दबाव के खेलने की सलाह दी थी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 37.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई।
अहमद ने कहा, "मैंने खिलाड़ियों को मैदान पर उतरकर बिना दबाव के खेलने की सलाह दी थी। हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की और इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी भी की।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप