Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाज हुआ क्लिन बोल्ड लेकिन बन गए 4 रन, क्रिकेट के मैदान पर चौंकाने वाली घटना VIDEO

9 अगस्त, (CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 में फैन्स क्रिकेट का जमकर मजा रहे हैं। सीपीएल 2017 के छठे मैच में एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसे देखकर ना सिर्फ क्रिकेट फैन्स चकित रह गए बल्कि हर क्रिकेट दिग्गज भी

Advertisement
सीपीएल 2017
सीपीएल 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 09, 2017 • 12:58 PM

9 अगस्त, (CRICKETNMORE)। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 में फैन्स क्रिकेट का जमकर मजा रहे हैं। सीपीएल 2017 के छठे मैच में एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसे देखकर ना सिर्फ क्रिकेट फैन्स चकित रह गए बल्कि हर क्रिकेट दिग्गज भी क्रिकेट के इस मायाजाल को समझ नहीं पाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 09, 2017 • 12:58 PM

सीपीएल 2017 के छठे मैच में त्रिनबेगो नाइट राइडर्स और सेंट लुसिया स्टार्स की टीम आमने सामने थी। इस मैच में सेंट लुसिया स्टार्स की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के छठे ओवर में त्रिनबेगो नाइट राइडर्स  के स्पिनर खेरी पेरी की एक गेंद पर सेंट लुसिया स्टार्स बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन शॉट खेलने से चुक गए और गेंद स्टंप पर जा लगी। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

Trending

लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि गेंद स्टंप पर लगी लेकिन स्टंप्स पर लगी बेल्स नहीं गिरी। हालांकि गेंदबाज ने विकेट मिलने की खुशी में झुमने लगा लेकिन बेल्स नहीं गिरने के कारण आंद्रे फ्लेचर आउट नहीं हुए।

लेकिन इससे भी  हैरानी की बात ये हुई कि गेंद स्टंप्स पर लगी औऱ विकेटकीपर के पीछे बाउंड्री लाइन पर 4 रनों के लिए चली गई। इस हैरान करने वाले वाकये को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। इस खुशनसीबी का फायदा उठाकर आंद्रे फ्लेचर  ने 40 रन बनाए। हालांकि मैच त्रिनबेगो नाइट राइडर्स  ने 4 विकेट से जीत लिया लेकिन इस घटने ने क्रिकेट फैन्स का दिल जरूर जीत लिया। देखें वीडियो►

Advertisement

TAGS
Advertisement