Cricket Image for Team India And KKR Gave Limited Opportunities To Chinaman Bowler Kuldeep Yadav (Kuldeep Yadav (Image Source: Google))
प्रमुख चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भारत की जीत का हिस्सा थे। कुलदीप लगातार बायो-सिक्योर बबल के बीच टीम के साथ बने हुए थे लेकिन उन्हें बहुत कम मैचों में मौका मिला।
कभी कुलदीप कप्तान विराट कोहली का तुरुप का इक्का हुआ करते थे लेकिन पिछले सात महीनों में आईपीएल में उनके फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय टीम के लिए उन्हें सीमित अवसर मिले।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में केवल एक वनडे मैच खेला, और फिर इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान एक टेस्ट और दो वनडे खेले। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन के बाद से एक भी टी20 नहीं खेला है जबिक आईपीएल के बीते सीजन में वह केकेआर के लिए सिर्फ पांच मैचों में खेले थे। हालांकि, वह कहते हैं कि इन सब बातों से वह निराश नहीं हैं।