IND vs SL, 1st Test: रविंद्र जडेजा ने ठोका शतक, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 450 रनों के पार
India vs Sri Lanka भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिए हैं। पहले
India vs Sri Lanka: आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक टीम ने 112 ओवर में सात विकेट खोकर 468 रन बनाए। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 357 रन बनाए थे। इस दौरान टीम ने दूसरे दिन एक विकेट गंवाकर 111 रन स्कोर बोर्ड में और जोड़े।
Trending
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे। दूसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान जडेजा अपना टेस्ट शतक लगाते हुए 166 गेंदों में दस चौके की मदद से 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, अश्विन ने अर्धशतक के साथ 61 रन की पारी खेली और गेंदबाज लकमल के ओवर में कैच थमा बैठे।
पहले दिन के खेल में टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (96) ने बनाए थे। श्रीलंकाई स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो महत्वपूर्ण सफलताएं अपने नाम कीं। विराट कोहली को अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में निराशा हाथ लगी, क्योंकि 76 गेंदों में 45 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 2019 नवंबर से किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं लगाया है।
इससे पहले, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
संक्षिप्त स्कोर : भारत : 112 ओवर में 468/7 (रवींद्र जडेजा नाबाद 102, ऋषभ पंत 96; लसिथ एम्बुलडेनिया 2/152, सुरंगा लकमल 2/86)।