Team India beat Australia by 3 wickets in fourth test to clinch series 2-1 (Team India Victory, Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर आखिरी सत्र में हासिल कर लिया। गाबा में आस्ट्रेलिया को 32 साल बाद हार मिली है।
पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत ने पहला टेस्ट मैच हारने का बाद सीरीज पर कब्जा किया है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ही यह कमाल कर पाई थी।
इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है। भारत ने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी आस्ट्रेलिया में ही जीती थी।