Saif Hassan Catch Drop: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भले ही भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की लेकिन एक चीज चिंता बढ़ाने वाली रही, वो है भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग।
बांग्लादेश के लिए इस मैच में टॉप स्कोरर रहे ओपनिंग बल्लेबाज सैफ हसन, जिन्होंने 51 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के जड़कर 69 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान सैफ को एक-दो नहीं बल्कि चार जीवनदान मिले।
पहले शिवम दुबे ने बाउंड्री के पास उनका आसान कैच छोड़ा। इसके बाद विकेटकीपर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने डीप फाइन लेग में उनका कैच टपका दिया। सिलसिला यहीं नहीं रूका औऱ अक्षर पटेल अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं पकड़ पाए।