साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (23 फरवरी) केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया (Team India) पर मैच फीस का 40 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया। राहुल ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई।