Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया को तीसरे वनडे में हार के बाद लगा बड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (23 फरवरी) केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया (Team India) पर मैच फीस का 40 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। इस मुकाबले में भारत...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 24, 2022 • 15:01 PM
टीम इंडिया को तीसरे वनडे में हार के बाद लगा बड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा
टीम इंडिया को तीसरे वनडे में हार के बाद लगा बड़ा झटका, ICC ने सुनाई बड़ी सजा (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (23 फरवरी) केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम इंडिया (Team India) पर मैच फीस का 40 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। इस मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’

Trending


केएल राहुल की कप्तानी वाली  टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम गेंदबाजी की थी। इसे ध्यान में रखते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने यह जुर्माना तय किया। राहुल ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

मैदानी अंपायर मरैस इरास्मस और बोंगानी जेले के अलावा तीसरे अंपायर अलाउद्दीन पालेकर और चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने रविवार को मैच के बाद यह आरोप लगाये थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 49.5 ओवर में 283 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवरों में 283 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 


Cricket Scorecard

Advertisement