Team India pacer Ishant Sharma launches his official app ()
11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिए वह अपने फैंस से जुड़ सकेंगे।इस ऐप इशांत के फैंस उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी एक ही जगह पर देख सकेंगे ।
इस ऐप को न्यूयॉर्क की इस्केपेक्स कंपनी ने बनाया है।
ऐप के लॉन्च होने पर इशांत शर्मा ने कहा कि “ ये ऐप मेरे फैंस के लिए मुझसे जुड़ने का सबसे आसान तरीका है। इसमें सुपरस्टार पोस्ट, , प्रतियोगिता, सुपर फैन बैज, लाइव वीडियो और चैट से फीचर का फायदा उठा सकते हैं। ये ऐप मुझे मेरे सभी प्रशंसकों के साथ अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को साझा करने का प्लेटफॉर्म देगा।” अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा