Advertisement
Advertisement
Advertisement

हारकर भी भारतीय खिलाड़ी हुए मालामाल

भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन हारकर भी टीम के खिलाड़ी मालामाल हो गए। अनुमान के मुताबिक

Advertisement
Team India
Team India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2015 • 08:36 AM

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन हारकर भी टीम के खिलाड़ी मालामाल हो गए। अनुमान के मुताबिक, प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा रहे प्लेयर को लगभग 68-68 लाख रुपए मिले, जबकि जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा नहीं बन सके और बेंच पर ही बैठे रहे वो भी करीब 36 लाख रुपए पाने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि भारतीय टीम बीते गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हार गई थी, जबकि शुक्रवार रात टीम स्वदेश भी लौट आई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2015 • 08:36 AM

खूब बरसा पैसा

Trending

दरअसल आईसीसी ने इस बार 2011 की तुलना में इनामी राशि में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 6 लाख डॉलर मिलने थे। इस 6 लाख डॉलर के अलावा हर लीग मैच जीतने वाली टीम को 45 हजार डॉलर मिलने थे। चूंकि भारतीय टीम ने ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीते थे, इस तरह उसे 2 लाख 70 हजार डॉलर और मिले।

इस तरह भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुचंकर बाहर होने के बावजूद भी कुल मिलाकर 8 लाख 70 हजार डॉलर (करीब 5 करोड़ 40 लाख रुपए मिले)। इस तरह हर प्लेयर के हिस्से में करीब 36-36 लाख रुपए आए। हालांकि जो प्लेयर्स भारत के सभी 8 मैचों में प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा रहे, उन्हें बतौर मैच फीस 4-4 लाख रुपए और मिले। इस तरह धोनी, रैना, कोहली, उमेश यादव, रोहित, रहाणे, शिखर और मोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स को कुल 68-68 लाख रुपए मिलेंगे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement