टीम इंडिया होली के दिन पहुंचेगी रांची, रंग के बाद होगी जमकर रनों की बरसात
मार्च 12, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में फतह हांसिल करने के बाद टीम इंडिया अब धोनी के होमटाउन रांची में तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। रांची के जेएससीए
मार्च 12, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में फतह हांसिल करने के बाद टीम इंडिया अब धोनी के होमटाउन रांची में तीसरा टेस्ट मैच खेलेगी। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम होली वाले दिन रांची पहुंचेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 16 से 20 मार्च तक खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में रनों की जमकर बारिश होगी।
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ 13 मार्च को दिन के 11:30 बजे रांची पहुंचेंगे। वही भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स अलग-अलग फ्लाइट से दिन के 11:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक रांची पहुंच जाएंगे। दोनों ही टीमें 14 और 15 मार्च को रांची में प्रैक्टिस करते नजर आएंगे।
Trending
गौरतलब है कि टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली यहां दूसरी बार कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्होंने इस स्टेडियम पर 16 नवंबर 2014 को खेले गए वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
आपको बताते चले कि विराट कोहली के नाम इस स्टेडियम में शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। श्रीलंका के खिलाफ 139 रनों की नाबाद पारी खेलकर कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।