मीरपुर/नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.) । बांग्लादेश के खिलाफ सबसे लो स्कोर का बचाव करते हुए जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर टीम इंडिया आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वन डे में भी जीत के साथ श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम ने कल मात्र 105 रन के स्कोर का बचाव किया था और टीम इंडिया अब मुशफिकुर रहीम की टीम को एक बार फिर मात देने को तैयार है । भारत ने ना सिर्फ बांग्लादेश को सिर्फ 58 रन पर ढेर किया बल्कि स्टुअर्ट बिन्नी के बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए चार रन पर छह विकेट से मेजबान टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट गया है।
कप्तान सुरेश रैना खुश हैं कि जहां पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने उनकी जीत की नींव रखी वहीं कल कम स्कोर वाले दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने टीम की जीत की राह तैयार की। टीम को अब अंतिम मैच में अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिससे इंग्लैंड दौर से पहले खिलाड़ियों को मौका देने का इस श्रृंखला का असल मकसद पूरा हो जाएगा।