Advertisement

क्लिनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे लो स्कोर का बचाव करते हुए जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर टीम इंडिया आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वन डे में भी जीत के साथ श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप

Advertisement
india vs bangladesh
india vs bangladesh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 04:05 PM

मीरपुर/नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.) । बांग्लादेश के खिलाफ सबसे लो स्कोर का बचाव करते हुए जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर टीम इंडिया आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वन डे में भी जीत के साथ श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के इरादे से उतरेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 04:05 PM

भारतीय टीम ने कल मात्र 105 रन के स्कोर का बचाव किया था और टीम इंडिया अब मुशफिकुर रहीम की टीम को एक बार फिर मात देने को तैयार है । भारत ने ना सिर्फ बांग्लादेश को सिर्फ 58 रन पर ढेर किया बल्कि स्टुअर्ट बिन्नी के बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए चार रन पर छह विकेट से मेजबान टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट गया है।

Trending

कप्तान सुरेश रैना खुश हैं कि जहां पहले मैच में सलामी बल्लेबाजों ने उनकी जीत की नींव रखी वहीं कल कम स्कोर वाले दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने टीम की जीत की राह तैयार की। टीम को अब अंतिम मैच में अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिससे इंग्लैंड दौर से पहले खिलाड़ियों को मौका देने का इस श्रृंखला का असल मकसद पूरा हो जाएगा।

टीम की चिंता का एकमात्र कारण मध्यक्रम के बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अंबाती रायुडू की विफलता है । रायुडू पहले मैच में नाबाद रहे थे लेकिन पुजारा ने दोनों मैच में शून्य और 11 रन की पारी खेली। पहले मैच में हालांकि वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने ।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे मैच में वह फेल साबित हुए थे। टीम के ओपनर तमीम इकबाल अभी तक अभी तक असफल साबित हुए हैं। उनका चलना बांग्लादेश के लिए बहुत जरूरी है। उनके अलावा टीम के हर बल्लेबाज को आज जिम्मेदारी भरी पारी खेलनी होगी। आज के मैच में शाकिब अल हसन को अपना ऑल राउंड खेल दिखाना होगा।  दूसरे वन डे में डेब्यू करने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पर सभी की नजर होगी। तस्कीन पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इंडिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए 5 विकेट लिए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के जिस बी गेंदबाज ने इंडिया के खिलाफ अपने करियर की शुरूआत की वह 1 विकेट से ज्यादा नहीं ले पाया। 

इससे पहले 2004 में इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की वन डे सीरीज 2-1 इंडिया के नाम रही थी। अब देखना होता है कि रैना की कप्तानी में आज इंडिया क्लीन स्विप कर पाती है या नहीं। 
  
टीमें: 

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक, मिथुन अली, मुशफिकर रहीम (कप्तान/विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, नासिर हुसैन, जियाउर रहमान, मशरफे मुर्तजा, तस्कीन अहमद, अल अमीन हुसैन, शमलुर रहमान, मोमीनुल हक , अब्दुर रज्जाक, सोहाग गाजी 

भारत : रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती  रायुडू, सुरेश रैना (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मनोज तिवारी, केदार जाधव, परवेज रसूल, विनय कुमार

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement