Advertisement
Advertisement
Advertisement

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने रविवार को खेले गये पहले तीन एक दिवसीय मैच में मेजबान बांग्लादेश को 7 विकट से करारी शिकस्त दी।

Advertisement
india vs bangladesh series
india vs bangladesh series ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 11:02 PM

नई दिल्ली, 17 जून(हि.स.)। टीम इंडिया ने रविवार को खेले गये पहले तीन एक दिवसीय मैच में मेजबान बांग्लादेश को 7 विकट से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश के द्वारा दोयम दर्जे की टीम कहे जाने पर टीम इंडिया का यह पहला मुह तोड़ जवाब था। अब टीम आज होने वाले दूसरे मैच में मेजबान टीम के हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 11:02 PM

रविवार को राबिन उथप्पा और अजिक्य रहाणें के शानदार शतकों ने बांग्लादेशी टीम पर हवाही होने में अहम भूमिका निभाई थी। चेतेश्वर पुजारा इस समय फॉर्म में है लेकिन खराब इंपाइरिंग के चलते उन्हें अपना जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला। उमीद है कि वे मंगलवार के मैंच में अच्छा प्रदर्शन करेगें। टीम में इनके बाद बल्लेबाजी के लिए आने वाले खिलाड़ी चाहे वो कप्तान रैना हों या फिर रिद्धिमान साहा और अंबाती रायडू सभी खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं और इनका घरेलू आइपील में भी प्रदर्शन शानदार रहा है। ये सभी ऐसे बल्लेबाज है जो किसी भी समय टीम को उभारने सक्षम है। स्पिन गेंदबाजी छोर पर परवेज रसूल, अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने विकेट तो निकाले लेकिन कोई भी रनों की रफ्तार को रोकने में कमयाब नहीं हो पाया। जिसका परिणाम ये रहा कि बांग्लादेश की टीम 272 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दें पायी। टीम इंडिया के गेंदबाजों को पिछले मैच में गर्मी ने जमकर परेशान किया था। मोहित शर्मा और उमेश यादव के पैरों में गर्मी के चलते ऐंठन आ गई थी।

Trending

दूसरी तरफ मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर कड़ी चुनौती देने के संकेत दिये है। एनामुल हक, कप्तान मुशफिकर रहीम, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह की अच्छी बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को छका दिया था। ये बल्लेबाज टीम इंडिया के आगे बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते है। गेंदबाजी छोर से हरफनमौला शाकिब-हल-हसन और मुर्तजा ने विकेट चटकाऐं, अब ये मंगलवार के मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकने की नई तरकीब लगाऐंगे।

टीमें: 

भारत : रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा,  रायुडू, सुरेश रैना (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), परवेज रसूल, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मनोज तिवारी, केदार जाधव, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी 

बांग्लादेश (से): तमीम इकबाल, अनामुल हक, मोनिमुल हक, मुशफिकर रहीम (कप्तान / विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, नासिर हुसैन, जियाउर रहमान, मशरफे मुर्तजा, अब्दुर रज्जाक, अल अमीन हुसैन, शमसुर रहमान, मिथुन अली , सोहाग गाजी, तसकीन अहमद

 

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement