India vs Bangladesh T20I Records: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (9 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 86 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत की जीत में अहम रोल निभाया गेंदबाजों ने और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी में सात विकल्पों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही अनोखा रिकॉर्ड बन गया।
भारत के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और नितीश रेड्डी ने 2-2स विकेट, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव औऱ रियान पराग ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। भारत के 92 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक पारी में सात गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने नितीश रेड्डी की 34 गेंदों में 74 रन और रिंकू सिंह की 29 गेंदों में 53 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे।