अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और कोहली की 1 साल बाद वापसी (Image Source: Google)
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से रोहित औऱ कोहली ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है।
चोट के कारण हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप, वहीं सूर्यकुमार और ऋतुराज साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं, वहीं स्पिनर गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं।