Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और कोहली की 1 साल बाद वापसी

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। 2022

Advertisement
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और कोहली की 1 साल बाद वापसी
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित और कोहली की 1 साल बाद वापसी (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2024 • 07:23 PM

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से रोहित औऱ कोहली ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2024 • 07:23 PM

चोट के कारण हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हार्दिक वनडे वर्ल्ड कप, वहीं सूर्यकुमार और ऋतुराज साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे।  

Trending

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं, वहीं स्पिनर गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं। 

बता दें कि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की इस फॉर्मेट में यह आखिरी सीरीज है। 

भारत औऱ अफगानिस्तान के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल 11 जनवरी को मोहाली में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम और तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार। 
 

Advertisement

Advertisement