टीम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रही है : संजय बांगड़
दिल्ली के खिलाफ मिली हार से आहत किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने कहा कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रही
नई दिल्ली, 02 मई (CRICKETNMORE) । दिल्ली के खिलाफ मिली हार से आहत किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने कहा कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रही है। बांगड़ ने कहा, पिछले साल टीम के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय मुझे दिया गया तो इस बार मैं खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। हमारा कोई भी खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत नहीं दी जबकि गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
ग्लेन मैक्सवेल और मुरली विजय को मौका नहीं देने के संदर्भ में बांगड़ ने कहा, विजय लगातार सात मैच खेला लेकिन हमें अपेक्षित शुरुआत नहीं दे पाया। सहवाग को स्थानीय परिस्थितियों की अच्छी जानकारी थी इसलिए हमने उसे मौका दिया। शॉर्न मार्श और डेविड मिलर ने अपने मैच जिताए हैं इसलिए हम उन्हें बाहर नहीं कर सकते थे। जॉर्ज बैली टीम का कप्तान है और ऐसे में किसी विदेशी खिलाड़ी को बाहर होना था और मैक्सवेल को बाहर होना पड़ा।
तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को मौका नहीं देने पर बांगड़ ने कहा, विकेट धीमा और नीचा था इसलिए हमने सोचा कि जॉनसन से अधिक प्रभावी तिषारा परेरा रहेगा। दिल्ली की टीम में दो लेग स्पिनर थे और ऐसे में परेरा की बल्लेबाजी प्रभावी हो सकती थी। वह श्रीलंका के लिए ऐसे हालात में खेलता रहा है।
Trending
किंग्स इलेवन की टीम आठ मैचों में सिर्फ चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है लेकिन बांगड़ ने कहा कि उनकी टीम अब भी प्ले ऑफ में जगह बना सकती है लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार अच्छा खेलना होगा। बांगड़ ने साथ ही कहा कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कहीं भी जीत दर्ज कर सकते हैं और तब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि स्थल से अधिक अंतर पड़ता है। अगर आप अच्छा नहीं खेलोगे तो जीत दर्ज नहीं कर सकते। अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर आप कहीं पर भी जीत दर्ज कर सकते हैं, फिर आप चाहते पुणे में खेलें, मोहाली में या फिर दिल्ली में।
एजेंसी