Cricket Image for यशपाल शर्मा के निधन से सदमे में कपिल देव समेत भारत के दिग्गज क्रिकेटर, कहा- हमारी (Image Source: Twitter)
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे भारत के पूर्व बल्लेबाज यशपाल शर्मा का मंगलवार को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके पूर्व साथियों को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है।
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कीर्ति आजाद जो 1983 वर्ल्ड कप में उनकी टीम के साथी थे, ने आईएएनएस को बताया, हमारी टीम टूट गई है। हमने अपनी टीम की रीढ़ खो दी है। वह मध्य-क्रम की रीढ़ थे। वह एक साधारण व्यक्ति थे। वह बहुत अनुशासित थे। उनके पास न तो कोई बड़ा वाइस था और न ही एक छोटा वाइस। वह हम सभी में सबसे फिट थे। फिटनेस को लेकर वह सचेत थे। नियमित रूप से व्यायाम करते थे। विश्वास करना मुश्किल है कि वह अब नहीं है।
उनके एक और 1983 वर्ल्ड कप टीम के साथी, ऑलराउंडर मदन लाल सदमे की स्थिति में हैं।