टेम्बा बावुमा ने किया कमाल, WTC Final में बतौर कप्तान बना डाला महारिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
South Africa vs Australia WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। तीसरे दिन के अंत पर बावुमा 121 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े।
पहली पारी में बावुमा ने दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 36 रन बनाए थे। दूसरी पारी में जड़ा गया उनका अर्धशतक इसलिए औऱ खास हो जाता है क्योंकि इस पारी के दौरान बावुमा हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे थे और उन्हें रन दौड़ने में काफी परेशानी हो रही थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे बड़ी पारी