South Africa vs Sri Lanka 2nd Test: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने श्रीलंका के खिलाफ गकबेहरा में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इतिहास रच दिया। बावुमा दूसरी पारी में 116 गेंदों में 66 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वह 147 साल के टेस्ट इतिहास पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दो टेस्ट मैच की सीरीज में चार पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
इस सीरीज में बावुमा ने क्रमश: 70, 113, 78 और 66 रन की पारी खेली। इससे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड टेटेंडा ताइबू (बनाम बांग्लादेश, 2005), रिकी पोंटिंग (बनाम भारत, 2010) और मिस्बाह उल हक (बनाम साउथ अफ्रीका, 2010 और बनाम न्यूजीलैंड, 2011)। इन सभी ने बतौर कप्तान तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन अर्धशतक लगाए थे।
बावुमा से पहले सात खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चार पचास प्लस स्कोर बनाए हैं, जिसमें सरफराज अहमद, कुमार संगाकारा, एंडी फ्लावर जैसे खिलाड़ियों ने भी यह कारनामा किया है, लेकिन कोई भी टीम का कप्तान नहीं था।