नई दिल्ली, 2 जुलाई| पूरे क्रिकेट जगत ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वीक्स का बुधवार को बारबाडोस में 95 साल की उम्र में निधन हो गया। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सर एवरटन वीक्स नहीं रहे! बाकी के दो महान डब्ल्यू के साथ उनकी बल्लेबाजी की कई कहानियां सुनी थीं। आपकी याद आएगी सर। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"
भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने लिखा, "सर एवरटन वीक्स की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उनसे बारबाडोस में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस के दौरान मिला था। मैच रेफरी रहते हुए हमारे बीच जो बात हुई थी वो उन्हें याद थी। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति सवेंदनाएं।"
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा, "वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन के बारे में सुना। वह खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाएं।"