Advertisement

नीली शर्ट पहनकर पिक्चर खिंचवाने पर फेडरर ने मांगी माफी

स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिद्वंद्विता को लेकर विवाद में फंसने के

Advertisement
Tenis Star Roger Federer says sorry to angry fans
Tenis Star Roger Federer says sorry to angry fans ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 23, 2015 • 05:13 PM

दुबई/ नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिद्वंद्विता को लेकर विवाद में फंसने के बाद अब माफी मांगी है। उन्होंने मार्केटिंग के फोटो शूट में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की नीली शर्ट पहनकर पिक्चर खिंचवायी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 23, 2015 • 05:13 PM

गौरतलब है कि सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और टीम इंडिया दोनों का एक ही प्रायोजक है। पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले गये मैच की पूर्व संध्या पर फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर एक पिक्चर डाली जिसमें वह नीली रंग की जर्सी पकड़े हुए हैं। उन्होंने इसके नीचे कैप्शन दिया था, ‘‘आज भद्रजनों के खेल के लिये पोशाक पहन रहा हूं, ब्लीडब्लू। ’’

Trending

फेडरर ने दुबई ओपन की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह नाइकी का प्रचार था। मैं कुछ भारतीय खिलाड़ियों से मिला हूं और मैंने भारत में भी कुछ समय बिताया है और इसलिए उन्होंने मुझे शर्ट भेंट में दी। सभी जानते हैं कि मैं साउथ अफ्रीका का समर्थन करता हूं। इसका उद्देश्य किसी विवाद को जन्म देना नहीं था और यदि ऐसा हुआ है तो मैं उसके लिये माफी मांगता हूं। ’’

Advertisement

TAGS
Advertisement