26 नवंबर। इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करने से 5 विकेट दूर है। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने अबतक 5 विकेट पर 128 रन बना पाए हैं। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच के दौरान अंपायरों ने क्रिकेट के लेवल को काफी नीचे गिराया है। खासकर इंग्लैंड की पारी के दौरान अंपयारों के जो फैसले थे वो हर किसी को हताश कर गया।
Sandakan dismissed Stokes twice in the second innings and both turned out to be no-balls when checked by the tv umpire.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) November 25, 2018
They were not the only no-balls that he bowled. On at least 10 other occasions he overstepped, but not caught!
What are the onfield umpires for?#SLvEng
इंग्लैंड पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले रखा है और अब वह तीसरा मैच भी जीतते ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगा।