Advertisement

भारत - साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजों के कमाल को देखकर माइकल वॉन ने भारतीय पिच को लेकर कही ऐसी बात

11 अक्टूबर। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत में टेस्ट पिचें बोरिंग होती हैं और यह ज्यादतर बल्लेबाजों की मददगार होती हैं। भारत इस समय अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों

Advertisement
भारत - साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजों के कमाल को देखकर माइकल वॉन ने भारतीय पिच को लेकर क
भारत - साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजों के कमाल को देखकर माइकल वॉन ने भारतीय पिच को लेकर क (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 11, 2019 • 05:33 PM

11 अक्टूबर। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत में टेस्ट पिचें बोरिंग होती हैं और यह ज्यादतर बल्लेबाजों की मददगार होती हैं। भारत इस समय अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा है।

वॉन ने ट्वीट किया, "भारत में टेस्ट मैचों में पिचें काफी बोरिंग होती हैं.. पहले तीन-चार दिन प्रतिस्पर्धा काफी हद तक बल्लेबाजों की होती है.. गेंदबाजों के लिए यहां अधिक एक्शन की जरूरत है.. यह मेरा आज का विचार है।"

वॉन का यह बयान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान आया है। इस मैच में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। मयंक अग्रवाल ने शतक जमाया है तो कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक बना चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने भी आतिशी बल्लेबाज की है।

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया था। रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक जमाए थे तो वहीं मयंक ने दोहरा शतक किया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक ने पहली पारी में शतक जमाए थे। दूसरी पारी में हालांकि मेहमान टीम की बल्लेबाजी बिखर गई थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 11, 2019 • 05:33 PM

Trending

Advertisement

Advertisement