Advertisement

आईपीएल की टीमों के प्रतिनिधियों से मिले ठाकुर और शुक्ला

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर -  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को आईपीएल की छह टीमों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें बोर्ड की कार्यकारी

Advertisement
अनुराग ठाकुर इमेज
अनुराग ठाकुर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 29, 2015 • 10:05 AM

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर -  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को आईपीएल की छह टीमों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उन्हें बोर्ड की कार्यकारी समिति में अगले दो साल के लिए आईपीएल के बारे में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 29, 2015 • 10:05 AM

बीसीसीआई के एक बयान में ठाकुर ने कहा है, "हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हमारे सभी संबद्ध पक्ष हर स्तर पर हमारे साथ शामिल रहें। यह जरूरी है कि हम फ्रेंचाइजी को अपने विचारों से अवगत कराएं और वीवो आईपीएल सीजन 2016 और 2017 के लिए की गई सिफारिशों और उनकी वजहों से अवगत कराएं। फ्रेंचाइजी ने संतुष्टि जताई और आईपीएल के प्रति अपना समर्थन जताया। हम आने वाले सालों में बेहतरीन आईपीएल सीजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

Trending

सभी फ्रेंचाइजी को बताया कि 2016 और 2017 में भी आईपीएल में 8 टीमें ही रहेंगी। दो टीमों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 9 नवंबर को बीसीसीआई की आम सभा के बाद शुरू होगी। उन्हें अगले दो सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।

भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स दो साल तक आईपीएल में भाग नहीं ले सकेंगी। उनकी जगह दो नई टीमें इन दो सालों में नजर आएंगी।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement