डीविलियर्स की वजह से खत्म हुआ था इस खिलाड़ी का करियर, शायद इसलिए नहीं लौटे संन्यास से
साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फैंस को उम्मीद थी कि एबी डीविलियर्स संन्यास से वापसी करेंगे और इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फैंस को उम्मीद थी कि एबी डीविलियर्स संन्यास से वापसी करेंगे और इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन डीविलियर्स सिस्टम में पहले से ही मौजूद खिलाड़ियों से आगे नहीं आना चाहते और ना ही किसी का हक मारना चाहते हैं।
इसी वजह से डीविलियर्स ने संन्यास से वापसी नहीं की है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि डीविलियर्स की वजह से ही ना चाहते हुए दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज थामी सोलेकिले के करियर पर ग्रहण लग गया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्सोबे ने इस मामले पर खुलकर रिएक्ट किया है।
Trending
लोनवाबो सोत्सोबे ने कहा, 'थामी सोलेकिले को बाउचर की जगह लेना तय था लेकिन अचानक एबी डीविलियर्स को कीपर बना दिया गया। थामी सोलेकिले के चयन को रोकने के लिए डिविलियर्स को चुना गया था। इसकी पुष्टि ग्रीम स्मिथ ने की थी, जिन्होंने कहा था कि यदि थामी सोलेकिले का चयन किया जाता है तो वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देंगे।'
Lonwabo Tsotsobe said Thami Tsolekile was destined to replace Boucher‚ but suddenly AB was made the keeper. De Villiers was picked to block Tsolekile's selection. This was confirmed by Graeme Smith who stated if Tsolekile was selected he would retire with immediate effect.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2021
विकेटकीपर बल्लेबाज थामी सोलेकिले को दक्षिण अफ्रीकी टीम में इसके बाद कभी भी जगह नहीं मिल पाई। सोलेकिले ने अपने पूरे करियर में साउथ अफ्रीका के लिए केवल 3 टेस्ट मैच खेले थे। हो सकता है कि एबी डीविलियर्स को अभी भी यह बात अंदर ही अंदर कचोट रही हो कि उनकी वजह से ना चाहते हुए भी एक क्रिकेटर को मौका नहीं मिल पाया था।