Advertisement

महिला क्रिकेट एशेज में इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए तो खेल खत्म तक ऑस्ट्रेविया 5/177

सिडनी, 10 नवंबर | नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर जारी एशेज श्रृंखला के टेस्ट मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट की पहली पारी 280 रनों पर समाप्त करने के बाद आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक पांच

Advertisement
महिला किकेट, एशेज
महिला किकेट, एशेज ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 10, 2017 • 06:13 PM

सिडनी, 10 नवंबर | नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर जारी एशेज श्रृंखला के टेस्ट मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट की पहली पारी 280 रनों पर समाप्त करने के बाद आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी पहली पारी में स्टम्प्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया की एलेसे पैरी 70 रन और एलिसा हेली एक रन बनाकर खेल रही हैं।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाना हो जाएगें आप

आस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसे निकोल बोल्टन (24), बेथ मूनी (27), एलेक्स ब्लैकवेल (6) और एलीसे विलानी (14) के रूप में अपने चार विकेट गंवाने पड़े। 

इसके बाद, पैरी ने कप्तान राचेल हेन्स (33) के साथ मिलकर 73 रनों की साझेदारी की और टीम को 168 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हेन्स कैच आउट होकर पवेलियन लौट गईं।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाना हो जाएगें आप

पैरी ने इसके बाद हेली के साथ मिलकर टीम को दिन का खेल समाप्त होने तक 177 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में इंग्लैंड के लिए सोफी एक्सलेस्टोने ने दो विकेट लिए, वहीं लॉरा मार्श आन्या श्रुबसोले और कैथरीन ब्रंट को एक-एक सफलता हासिल हुई। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 10, 2017 • 06:13 PM

Trending

Advertisement

Advertisement