Cricket Image for The Hundred: टीम ट्रेंट रॉकेट्स बनी राशिद खान का सहारा, खिलाड़ी के लिए कर रहे है ख (Image Source: Google)
द हंड्रेड की फ्रेंचाइजी टीम-ट्रेंट रॉकेट्स ने कहा है कि वह अपने देश में मुश्किल हालात में रह रहे परिवार की चिंता कर रहे अफगानिस्तान के अपने लेग स्पिनर रहीद खान को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा है।
फ्रेंचाइजी को लगता है कि राशिद तालिबान के कब्जे के बीच अपने देश में अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं औ्र इसी कारण टूर्नामेंट के दौरान उनका नियमित चुलबुला स्वभाव नहीं दिखाई दे रहा है। 22 वर्षीय खान ट्रेंट रॉकेट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसने शुक्रवार रात को साउदर्न ब्रेव्स टीम के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला खेला था।
ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, हमारे पास लड़कों का एक शानदार समूह है और उन्होंने वास्तव में राशिद को इन दिनों घेर रखा है और उन्हें व्यस्त रखने और जितना हो सके उसकी देखभाल करने की कोशिश कर रहा है।