टीम इंडिया ने 55 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया ये कारनामा,बनाया अनोखा रिकॉर्ड
21 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत ने यहां झारखंड क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 56.2 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया। भारत
भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास 335 रनों की बढ़त है। भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया है।
फॉलोऑन देने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड बन गया। 55 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक टीम ने एक सीरीज में दो बार साउथ अफ्रीका फॉलोऑन दिया है। इससे पहले ऐसा साल 1964-65 में हुआ था। जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2 बार फॉलोऑन दिया था। लेकिन टीम इंडिया ने तीन ही मैचों में ये कारनामा कर दिया है।
Trending
इससे पहले पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन कराया था।