एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड, कोहली एंड कंपनी मुश्किल में
16 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियम टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफीकी टीम बेहद ही मजबूत स्थिती में पहुंचती नजर आ रही है। लाइव स्कोर एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर साउथ अफ्रीकी पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हुए नजर आ
16 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। सेंचुरियम टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफीकी टीम बेहद ही मजबूत स्थिती में पहुंचती नजर आ रही है। लाइव स्कोर
एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर साउथ अफ्रीकी पारी को तेजी से आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एबी डीविलियर्स और डीन एल्गर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 से भी ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर दी है।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अबतक दोनों ने मिलकर 113 से भी ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली है। दोनों बल्लेबाजों ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के द्वारा किया गया यह टेस्ट में सर्वोच्च रन की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि 3 रन पर साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में 2 विकेट गिर गए थे।
The ongoing stand (113*) between AB de Villiers and Dean Elgar is the highest 3rd wicket stand against India which started at 5/2 and worse.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 16, 2018
Alastair Cook and Kevin Pietersen put on 103 from 1/2 in 2008 Mohali Test. #SAvIND
वैसे एबी डीविलियर्स अपने शतक के करीब पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं डीन एल्गर अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं। डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक जमा दिया है। अब तक साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत पर 156 रन की बढ़त बना ली है।