स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को मिली सजा पर महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने दिया चौंकाने वाला बयान
नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने बुधवार को बॉल टेम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे 12 माह के बैन और कैमरून बेनक्राफ्ट पर लगे नौ माह के बैन
शेन ने कहा, "मैं अब भी सोच रहा हूं कि सजा क्या होना चाहिए। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर उन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है, तो ये सजा अधिक है।"
वॉर्न ने लिखा है, "इस मामले में अपनी भावनाओं से हटकर सोचें। हम सब गुस्से में और शर्मसार महसूस कर रहे हैं, लेकिन आपको किसी के करियर को तब तक बर्बाद नहीं करना चाहिए, जब तक वे वाकई उसके हकदार न हों। उनकी ओर से की गई हरकत गलत थी और इसके खिलाफ उन्हें दंड मिलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि एक साल का बैन इसका जवाब है।"
Trending
उन्होंने कहा, "अगर मेरी नजर में देखा जाए, तो इन खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट मैच से प्रतिबंधित करना, बड़ा जुर्माना लगाना और कप्तान तथा उप-कप्तान के पद से हटा देना पर्याप्त दंड है।"