नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने बुधवार को बॉल टेम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे 12 माह के बैन और कैमरून बेनक्राफ्ट पर लगे नौ माह के बैन पर सवाल उठाते हुए इसे 'अपराध की तुलना में अधिक कड़ा दंड' बताया। वॉर्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लिए गए फैसले के बाद अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस बैन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इस पर सवाल उठाया।
वॉर्न ने कहा, "मैं हर ऑस्ट्रेलियाई और क्रिकेट प्रशंसक की तरह ही केपटाउन में हुई बॉल टेम्परिंग की घटना से काफी निराश हूं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम योजना बनाकर शामिल होना और भी शर्मनाक बात है। इसे आप किसी भी तरह से नकार नहीं सकते, लेकिन इस अपराध के लिए दी गई सजा बेहद कड़ी है।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS