बॉल टेम्परिंग में कोच डैरेन लेहमन की भूमिका पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा खुलासा
28 मार्च, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमन का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट के बॉल टेम्परिंग करने के बारे में
28 मार्च, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच डैरेन लेहमन का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट के बॉल टेम्परिंग करने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।
न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जिस समय बेनक्रॉफ्ट गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। इसे बड़े स्क्रीन पर देखकर लेहमन ने स्थानापन्न खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब से वॉकी-टॉकी पर बात की थी। इसके बाद हैंड्सकॉम्ब ने मैदान पर जाकर बेनक्रॉफ्ट से बात की थी, जिसके बाद सैंडपेपर अपने पैंट में छुपा लिया था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
इसके बाद माना जा रहा था कि लेहमन को पहले से बॉल टेम्परिंग के बारे में पता था।
लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में लेहमन को क्लीन चिट मिली है। सदरलैंड ने पत्रकारों को बताया कि हैंड्सकॉम्ब के जरिए उन्होंने बेनक्रॉफ्ट को ये संदेश पहुंचाया था कि “मैदान पर ये क्या हो रहा है।’’ इसके अलावा कुछ भी नहीं।