टी-20 मुम्बई लीग का दूसरा सीजन इस तारीख से शुरू होगा, किया गया ऐलान
18 अप्रैल। मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली टी-20 मुम्बई लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन 14 से 29 मई के बीच होगा। इस साल इस लीग में दो नई टीमें हिस्सा लेंगी। एमसीए ने दो नई टीमों
18 अप्रैल। मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली टी-20 मुम्बई लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन 14 से 29 मई के बीच होगा। इस साल इस लीग में दो नई टीमें हिस्सा लेंगी।
एमसीए ने दो नई टीमों के लिए आवेदन मांगे हैं। दो नई टीमों के जुड़ने के बाद इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों की कुल संख्या आठ हो जाएगी। यह लगी वानखेड़े स्टेडियम में खेली जाएगी।
एमसीए के मुताबिक दो नई टीमें मुम्बई वेस्टर्न सबअर्ब्स और मुम्बई ईस्टर्न सबअर्ब्स क्षेत्र की होंगी। इस सम्बंध में इच्छुक पक्ष एमसीए दफ्तर से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। आवेदन सम्बंधी दस्तावेज 18 से 24 अप्रैल के बीच हासिल किए जा सकते हैं।
लीग के पहले संस्करण में गई युवा घरेलू क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। ट्रायम्प नाइट्स मुम्बई नार्थ ईस्ट ने खिताब जीता था और शिवम दुबे को प्लेअर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
Trending