'ये कुछ भी नहीं जीतते', टीम इंडिया को लेकर ये क्या बोल गए माइकल वॉन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की टीम पर तंज कसा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना शुरू हो गई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर तंज कसते हुए ये तक कह दिया है कि भारत की टीम दुनिया की सबसे 'अंडरअचीविंग' टीम है। इसके साथ ही वॉन ने ये तक बोल दिया कि ये टीम कभी भी कुछ भी नहीं जीत पाती है।
वॉन की ये टिप्पणी सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पारी और 32 रनों की भारी हार के बाद आई है। इस हार ने भारतीय टीम के जख्मों को और भी हरा कर दिया है क्योंकि रोहित शर्मा की टीम साल 2023 में लगातार हारती ही जा रही है। अगर आईसीसी इवेंट्स की बात करें तो साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को हार ही मिली थी।
Trending
फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत के दौरान वॉन ने कहा, "यहां आपके लिए एक प्रश्न है। क्रिकेट के मामले में भारत, क्या वो दुनिया में सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली खेल टीमों में से एक हैं? उनके पास जितनी प्रतिभा है। मुझे लगता है कि वो हां हैं। खैर, वो कुछ भी नहीं जीतते हैं। आखिरी बार उन्होंने कब कुछ जीता था? साथ में उनके पास इतनी सारी प्रतिभाएं हैं, सारे कौशल हैं। उन्होंने यहां (ऑस्ट्रेलिया) दो बार जीत हासिल की, शानदार लेकिन पिछले कुछ वर्ल्ड कप, वो कहीं भी नहीं जीते, टी20 वर्ल्ड कप, भी नहीं। आप साउथ अफ्रीका जाएं, आप जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी उपयोगी हैं। मेरा मतलब है, उनके पास जितनी प्रतिभा है और उनके पास जितने संसाधन हैं, मुझे नहीं लगता कि वे कुछ भी जीत पाएंगे।"
Agree With Michael Vaughan?#CricketTwitter #SAvIND #SouthAfrica #India #WorldCup2023 #CWC23 #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/GpPFLfOi3g
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 29, 2023
जब शो के मेजबानों में से एक ने बताया कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने से पहले भारत वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे थी, तो वॉन ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने वो भी नहीं जीता।
Also Read: Live Score
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका की जीत का मतलब है कि घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ प्रोटियाज की अजेय लय आगे भी जारी रहेगी। इस दौरे के बाद भारत का अगला टेस्ट मैच 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होगा जहां दोनों टीमें पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में आमने सामने होंगे।