Thieves steal playing equipment from Queensland’s team van ahead of Sheffield Shield match (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान के बाहर कई घटनाएं देखने को मिलती है। एक ऐसी ही घटना के बारे में सुनने को मिला जब मैच के पहले चोरों ने एक टीम का पुराना किट चुरा लिया जिसमें उनके बल्ले, गेंद, ग्लव्स, पैड के अलावा और भी कई चीजें थी।
तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच शेफील्ड शील्ड मैच खेला जाना था। यह मैच करेन रोल्टन ओवल में होना था। कहा जा रहा है कि क्रिकेट से जुड़े ये सारे सामान एक वैन में रखे हुए थे और ये वैन जिस होटल में टीम ठहरी थी उसके बाहर खड़ी थी।
कहा जा रहा है कि सभी खिलाड़ी अंदर थे तब चोर आए और उन्होंने वैन के शीशे को तोड़कर कई चीजें चुरा ली। क्वींसलैंड के विकेटकीपर जिम्मी पीयरसन ने इंस्टाग्राम पर वैन की एक तस्वीर डाली। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि उनके 2-3 नए बल्ले वहां से चोरी कर लिए गए थे।