Advertisement
Advertisement
Advertisement

चोरों ने वैन का शीशा तोड़कर चुराया बैट, पैड और कई सामान, गुस्से में भड़के क्रिकेटर ने कही ये बात

क्रिकेट के मैदान के बाहर कई घटनाएं देखने को मिलती है। एक ऐसी ही घटना के बारे में सुनने को मिला जब मैच के पहले चोरों ने एक टीम का पुराना किट चुरा लिया जिसमें उनके बल्ले, गेंद, ग्लव्स, पैड

Shubham Shah
By Shubham Shah October 05, 2021 • 09:32 AM
Thieves steal playing equipment from Queensland’s team van ahead of Sheffield Shield match
Thieves steal playing equipment from Queensland’s team van ahead of Sheffield Shield match (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट के मैदान के बाहर कई घटनाएं देखने को मिलती है। एक ऐसी ही घटना के बारे में सुनने को मिला जब मैच के पहले चोरों ने एक टीम का पुराना किट चुरा लिया जिसमें उनके बल्ले, गेंद, ग्लव्स, पैड के अलावा और भी कई चीजें थी।

तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच शेफील्ड शील्ड मैच खेला जाना था। यह मैच करेन रोल्टन ओवल में होना था। कहा जा रहा है कि क्रिकेट से जुड़े ये सारे सामान एक वैन में रखे हुए थे और ये वैन जिस होटल में टीम ठहरी थी  उसके बाहर खड़ी थी।

Trending


कहा जा रहा है कि सभी खिलाड़ी अंदर थे तब चोर आए और उन्होंने वैन के शीशे को तोड़कर कई चीजें चुरा ली। क्वींसलैंड के विकेटकीपर जिम्मी पीयरसन ने इंस्टाग्राम पर वैन की एक तस्वीर डाली। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दुख हो रहा है कि उनके 2-3 नए बल्ले वहां से चोरी कर लिए गए थे।

चोरी की इस घटना के बाद टीम ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की पुलिस के पास ये मामला दर्ज कराया और बाद में होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

यह मैच पिछले मंगलवार को ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल में खेला जाना था। लेकिन इस मैच को शहर में कोविड केस के मामले आने की वजह से टाल दिया गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement