मेलबर्न टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली की नहीं बल्कि पुजारा की पारी को बताया अहम
27 दिसंबर। भारत ने यहां मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने...
27 दिसंबर। भारत ने यहां मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की।
दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (3 नाबाद) और मार्कस हैरिस (5 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। स्कोरकार्ड
भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 170 रनों की साझेदारी हुई। पुजरा ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं कोहली ने 82 रनों का योगदान दिया।
Trending
पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक ठोक दिया है। आपको बता दें कि पुजारा की शानदार पारी को देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर काफी खुश नजर आए हैं।
सचिन ने ट्विट कर पुजारी की इस पारी को भारत के मद्देनजर काफी अहम बताया और कहा है कि जिस स्थिती में भारतीय टीम इस वक्त है वो पुजारा की शतकीय पारी के कारण है।
तेंदुलकर का मानना है कि भारत की टीम के लिए यह टेस्ट मैच जीतना का अच्छा मौका है। गौरतलब है कि इस सीरीज में पुजारा का यह दूसरा शतक है। इसके साथ - साथ पजारा ने पहली दफा अपने टेस्ट करियर में विदेशी धरती पर एक सीरीज में दो शतक जमाने में सफल रहे हैं।
This century by @cheteshwar1 has laid the foundation for India to get ahead in this match. One more good partnership needed. The bounce is already uneven, which is a good sign for #TeamIndia. #INDvAUS pic.twitter.com/CPfDNTLpxj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 27, 2018