बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 143 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के खिलाफ चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 430 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 103 रन की पारी खेली। इसके अलावा
वेस्टइंडीज के खिलाफ चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 430 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 103 रन की पारी खेली। इसके अलावा शाकिब अल सहन (68) और ओपनर शादमान इस्लाम (59) के बल्ले से भी शानदार अर्धशतक निकला।
बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बना जो अब से पहले टेस्ट क्रिकेट के 143 सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 40 से 60 रनों के बीच की 7 पार्टनरशिप की।
Trending
This is the first ever innings in Test cricket with 7 partnerships in the range of 40s to 60s.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 4, 2021
43 - Nazmul & Shadnam
53 - Mominul & Shadnam
59 - Mushfiqur & Shakib
55 - Liton & Shakib
67 - Mehidy & Shakib
44 - Mehidy & Taijul
57 - Mehidy & Nayeem#BANvWI
नमजुल और शादनाम ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन, मोमिनुल और शादनाम ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन, मुश्फिकुर और शाकिब ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन, लिटन और शाकिब ने छठे विकेट के लिए 55 रन, मेहदी और शाकिब ने सातवें विकेट के लिए 67 रन, मेहदी और ताइजुल ने आठवें विकेट के लिए 44 रन और मेहदी और नईम ने नौंवे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की ।
Mehidy Hasan’s superb century has pushed Bangladesh to 430 in the first innings!
How many will West Indies score in the final session?#BANvWI https://t.co/OYKP4vYfsj pic.twitter.com/9ogYfurYOU— ICC (@ICC) February 4, 2021इसके अलावा मेहदी हसन बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसनें टेस्ट औऱ यूथ टेस्ट मैच दोनों में शतक जड़ने का कारनामा किया है।