Advertisement

पहले टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी पटखनी और साथ ही T20I में पहली दफा बना ऐसा रिकॉर्ड !

24 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच

Advertisement
पहले टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी पटखनी और साथ ही T20I में पहली दफा बना ऐसा रिकॉर्ड
पहले टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी पटखनी और साथ ही T20I में पहली दफा बना ऐसा रिकॉर्ड (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 24, 2020 • 04:16 PM

24 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 24, 2020 • 04:16 PM

इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए।

Trending

कप्तान कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाने में सफल रहे। लेकिन मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगा नाबाद 54 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई। उनके साथ मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली दफा हुआ है जब एक टी-20 मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को मिलाकर कुल 5 ने 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली।

 

Advertisement

Advertisement