पहले टी-20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से दी पटखनी और साथ ही T20I में पहली दफा बना ऐसा रिकॉर्ड !
24 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच
24 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए।
Trending
कप्तान कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाने में सफल रहे। लेकिन मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगा नाबाद 54 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई। उनके साथ मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली दफा हुआ है जब एक टी-20 मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को मिलाकर कुल 5 ने 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली।
Colin Munro 59
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 24, 2020
Kane Williamson 51
Ross Taylor 54*
KL Rahul 56
Shreyas Iyer 58*
This is the first instance of five 50+ scores in a T20I#NZvIND