एडिलेड वनडे में चेस मास्टर बन धोनी ने भारत को जीताया मैच और कर दिया ऐसा खास कमाल
15 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। स्कोरकार्ड...
15 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। स्कोरकार्ड
आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Trending
भारत की इस जीत के लिए हीरो कप्तान विराट कोहली (104) और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) रहे। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया।
कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 112 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा दो छक्के लगाए। धोनी ने 54 गेंदों का सामना किया और दो छक्के लगाए। उनके साथ दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
MS Dhoni - 55* off 54 balls. (S/R - 101.85)
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) January 15, 2019
This is the first time MS Dhoni had 90+ S/R in an ODI chase since the start of 2016 where he played more than 15 balls. #AUSvIND
Dhoni has shown his class here. Just understood the situation beautifully. And this is a tribute to his fitness
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 15, 2019