31 मई, लंदन (CRICKETNMORE)। 4 जून को क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच अपनी चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान के साथ खेलेगी। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ अपना आगाज करना चाहेगी। भारत की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन चैपियंस ट्रॉफी के इस आंकड़े के अनुसार भारत की मुश्किले पैदा हो गई है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
भले ही वर्ल्ड कप में भारत की टीम हमेशा पाकिस्तान को हराने में सफल रही है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास भारत के खिलाफ है। भारत की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले हैं जिसमें भारत सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रहा है। साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी। साल 2013 में भारत ने 8 विकेट से पाक को हराया था।