RECORD: थिसारा परेरा ने 73 गेंदों में 140 रन तूफानी पारी खेल रचा इतिहास,तोड़ा 23 साल पुराना महारिकॉर्ड
5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। थिसारा परेरा के तूफानी शतक के बावजूद भी श्रीलंका बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के 319 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 46.2
5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। थिसारा परेरा के तूफानी शतक के बावजूद भी श्रीलंका बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के 319 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में 298 रन ही बना सकी और 21 रनों से मुकाबला हार गए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
थिसारा परेरा ने 74 गेंदों में 140 रन की तूफानी पारी खेली और इस रौदान उन्होंने 13 छक्के और 8 चौके जड़े। इसके साथ ही वह श्रीलंका के लिए एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
Also Read
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दिखा कमाल, कप्तान कोहली की रणनीति रही सफल
इस मामले में उन्होंने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा। जयसूर्या ने 2 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में 134 रन की तूफानी पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के मारे थे।
वैसे एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा,एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल के नाम है। इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान 16-16 छक्के मारे हैं।