Eoin Morgan (Google Search)
लंदन, 14 जुलाई| इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक फाइनल को एक बार फिर से याद किया है। इंग्लैंड ने मोर्गन की कप्तानी में ही आज ही के दिन पिछले साल 14 जुलाई को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक के सबसे प्रतिष्ठित और यादगार वर्ल्ड कप फाइनल में से एक बन गया था। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती के नियम के आधार पर हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।
मोर्गन ने उस रोमांचक फाइनल को याद करते हुए कहा है कि एक समय उन्हें लगा कि मैच उनके हाथों से निकल गया है।
मोर्गन ने क्रिकइंफो से कहा, "केवल एक बार कुछ सेकेंड के लिए ऐसा समय आया जब मुझे अपनी जीत को लेकर संदेह हुआ।"