SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को झटका,एक साथ 3 खिलाड़ी कोविड के कारण (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका के तीन खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। प्रमुख बल्लेबाज धनंजया डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva), तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (Asitha Fernando) और स्पिनर जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) का बुधवार को कोविड का टेस्ट किया गया, जहां वे संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते वह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
पिछले एक सप्ताह के अंदर श्रीलंका के पांच खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि श्रीलंका औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (8 जुलाई) से गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दो मैचों की इस सीरीज में फिलहाल श्रीलंका की टीम 0-1 से पीछे हैं।