कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 96 रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने द रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को 8 विकेट से हराकर इसका खिताब को अपने नाम किया।
एक नजर डालते हैं भारतीय टीम द्वारा उन तीन बड़ी गलतियों पर जिसके कारण बड़े मुकाबले में विराट सेना को करना पड़ा हार का सामना।
1) न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाए भारतीय गेंदबाज - न्यूजीलैंड ने आखिरी 4 विकेट के अंतराल में 87 रन जोड़े जो भारत के लिए बड़ा दर्द दे गया। दूसरी तरफ भारत के आखिरी 4 विकेट ने केवल 12 रन बनाए थे। टीम साउदी ने काइल जैमीसन, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट के साथ मिलकर कुछ बहुमूल्य रन जोड़े जो भारत के लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ।