साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एनरिक नॉर्ट्जे की तेज़ रफ्तार गेंद पर ऐसा छक्का लगाया कि गेंद स्टैंड पार करते हुए सीधा स्टेडियम के बाहर जा पहुंची। एक समय स्ट्रगल कर रहे तिलक ने इस शॉट ने दर्शकों में जोश भर दिया। वहीं, इस छक्के के बाद अंपायर तक को नई गेंद मंगवानी पड़ी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में पहले टी20 मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने पूरे स्टेडियम को खड़ा कर दिया। शुरुआत में भारत के कुछ विकेट जल्दी गिर गए और तिलक वर्मा भी तेज रफ्तार गेंदों पर शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे।
लेकिन 10वें ओवर में गेम का मोमेंटम पूरी तरह बदल गया। एनरिक नॉर्ट्जे ने ऑफ साइड पर शॉर्ट लेंथ गेंद डाली और तिलक ने बैकफुट से एक जोरदार शॉट खेला। गेंद इतनी ताकत से लगी कि डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से उड़ती हुई सीधे स्टेडियम की छत से टकराई और बाहर चली गई। 89 मीटर लंबा यह छक्का मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गया और अंपायरों को नई गेंद बुलानी पड़ी।