इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 (आईएमएल टी-20) 2025 सीजन के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 8 रन से हराकर एक शानदार जीत हासिल की। इस मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टिम एम्ब्रोस ने 42 वर्ष की उम्र में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली।
गुरुवार, 27 फरवरी को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में फील्डिंग का शानदार नज़ारा पेश करते हुए टिम एम्ब्रॉस ने वेस्टइंडीज मास्टर्स के ओपनर ड्वेन स्मिथ को आउट करने के लिए ये कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर टिम एम्ब्रॉस का ये कैच 8वें ओवर में देखने को मिला जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वेस्टइंडीज की टीम ने महज सात ओवर में 77-0 का स्कोर बना दिया था तभी इंग्लिश स्पिनर क्रिस शॉफिल्ड ने 8वें ओवर की पहली गेंद टॉस-अप डिलीवरी डाली जिस पर स्मिथ ने स्लॉग-स्वीप मार दिया। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के पार जाकर गिरेगी लेकिन शॉट को उतनी दूरी नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी और तभी फुर्तीले एम्ब्रॉस ने गेंद को बाउंड्री रोप से कुछ इंच की दूरी पर ही पकड़ लिया। 42 साल की उम्र में उनका जम्प मारकर ये कैच पकड़ना हर किसी का दिल जीत गया।
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 27, 2025
Tim Ambrose takes an absolute screamer!
Watch the action LIVE @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits!#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/HnTEGE7XTg