अबू धाबी टी10 लीग के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार फिनिशर टिम डेविड ने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। यूएई बुल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 98 रन जड़ दिए। डेविड की यह ताबड़तोड़ पारी IPL 2026 से पहले RCB फैन्स के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं, क्योंकि उनके इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया कि वो लोअर मिडिल ऑर्डर में कितने बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं।
शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अबू धाबी टी10 लीग 2025 के फाइनल में रविवार(30 नवंबर) को टिम डेविड का बल्ला आग उगलता नजर आया। ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल में RCB की ओर से खेलने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने यूएई बुल्स की तरफ से खेलते हुए एस्पिन स्टेलेंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने फिल साल्ट(18) और जेम्स विंस(0) के रुप में शुरुआत में दोनों ओपनर जल्द गंवा दिए थे, लेकिन डेविड नंबर 4 पर आते ही मैच का पूरा रुख बदल दिया।
टिम डेविड ने 30 गेंदों में नाबाद 98 रन ठोक दिए, जिसमें 12 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उन्होंने 326.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, यानी हर गेंद पर लगभग साढ़े तीन रन।