ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David T20I Century) ने शनिवार (26 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 इंटनरेशनल में शतक जड़कर धमाल मचा दिया। 215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड ने 37 गेंदों में 275.68 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 102 रन की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके जड़े।
डेविड जब बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पावरप्ले में 3 विकेट गवा चुकी थी। डेविड ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर तुरंत ही लय पकड़ ली। उन्होंने गुडाकेश मोटी, अकील होसेन और रोस्टन चेज़ जैसे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ लगातार तीन ओवरों में नौ छक्के जड़े। डेविड ने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इस लिस्ट में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस औऱ ट्रैविड हेड को पीछे छोड़ा, जो 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं।
डेविड ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और बतौर ऑस्ट्रेलियाई सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में उन्होंने जोश इंग्लिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ ईडनबर्ग में हुए मुकाबले में 43 गेंदों में शतक लगाया था।
• Fastest T20I fifty for Australia
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 26, 2025
16 balls - Tim David vs , 2025*
17 balls - Marcus Stoinis vs , 2022
17 balls - Travis Head vs, 2024
• Fastest T20I hundred for Australia
37 balls - Tim David vs , 2025*
43 balls - Josh Inglis vs , 2024
47 balls - Aaron Finch vs ,… pic.twitter.com/ucXMej1z83