मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी चतुराई और स्पिन से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड को पूरी तरह से उलझा दिया। एक रन बनाते ही वह वरुण की गुगली पर कैच देकर लौट गए। वहीं मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ठीकठाक परदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार(31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और टिम डेविड के बीच हुई “माइंड गेम” ने सबका ध्यान खींच लिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान वरुण ने शांत अंदाज़ में टिम डेविड को इतना परेशान किया कि आखिरकार वही उनके विकेट का कारण बने।
दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.4 ओवर में सिर्फ 124 रन बनाए। इस मुश्किल पिच पर सिर्फ अभिषेक शर्मा ही लय में दिखे और 37 गेंदों में 68 रन ठोके। बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के सामने टिक नहीं पाए। जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।