WATCH टिम पेन ने रॉस टेलर के साथ की मजेदार स्लैजिंग, देखिए ! Images (twitter)
मेलबर्न, 27 दिसम्बर| ट्राविस हेड (114) के शानदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
अपनी पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 44 रनों पर मेहमान टीम के दो विकेट झटक लिए हैं।
पैट कमिंस और जेम्स पेटिंसन ने ये विकेट लिए। कीवी टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 423 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल (15) और कप्तान केन विलियम्सन (9) के विकेट गंवाए हैं। टॉम लाथम 9 और रॉस टेलर दो रनों पर नाबाद हैं।