'न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की कमजोर टीम को हराया', एशेज सीरीज का जिक्र करते हुए टिम पेन का खास बयान
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस साल एशेज सीरीज होनी है लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
Trending
पेन क्रिकइंफो से कहा, "न्यूजीलैंड अच्छी टीम है और दूसरी बात मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड की टीम उससे अलग दिखी जैसी वह एशेज में होती है। यह इंग्लैंड की मजबूत टीम नहीं थी।"
उन्होंने कहा, "हमें पता है कि जब वह यहां आएंगे तो उनकी टीम में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे लोग भी होंगे। हमें यह भी पता है कि इंग्लैंड की टीम बेहतर है। हमें इस समय उनकी हार को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।"
पेन ने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ है। पेन ने कहा, "हम 100 फीसदी लेंगर और उनके काम के साथ हैं। भारत के साथ सीरीज के बाद हमने टीम रिव्यू की जो प्रोफेशनल स्पोटर्स में आम बात है।"